Monday 8 June 2020

06 June 2020 Current Affair

06 June 2020 Current Affair

Q :  
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून वर्ष की किस अवधि में होता है?
(A) मई-सितंबर
(B) जनवरी-फरवरी
(C) मार्च-अप्रैल
(D) जून-सितंबर

Correct Answer : D

Q :  एमएसएमई की परिभाषा में हाल के बदलाव के अनुसार, एक उद्यम को एक मध्यम उद्यम के रूप में वर्गीकृत करने के लिए निवेश की सीमा क्या है?
(A) 60 करोड़ रुपये
(B) 70 करोड़ रुपये
(C) 50 करोड़
(D) 80 करोड़ रुपये

Correct Answer : C
www.spsharmag.com

Q :  हाल ही में ब्रिटेन में भारत की नयी उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
(A) मोहित त्रिपाठी
(B) गायत्री कुमार
(C) विनोद त्यागी
(D) राहुल सचदेवा

Correct Answer : B

Q :  हाल ही में किस चक्रवाती तूफान के वजह से महाराष्ट्र एवं गुजरात में अलर्ट जारी किया गया है?
(A) कैटरीना
(B) अम्फान
(C) निसर्ग
(D) ओखी

Correct Answer : C

Q :  विश्व साइकिल दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 3 जून
(B) 25 मार्च
(C) 15 अप्रैल
(D) 10 जनवरी

Correct Answer : A

Q :  हाल ही में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(A) आदेश गुप्ता
(B) देव सिंह
(C) आशुतोष टंडन
(D) मंगल पांडेय

Correct Answer : A
www.spsharmag.com

Q :  हाल ही में नई लॉन्च की गई योजना PM SVANIDHI के लाभार्थी कौन हैं?
(A) स्ट्रीट वेंडर
(B) चैंपियन
(C) समाधान
(D) निमंत्रण

Correct Answer : A

Q :  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में कितने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है?
(A) 10
(B) 20
(C) 25
(D) 30

Correct Answer : A

Q :  विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस (World Digestive Health Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 12 जून
(B) 15 मार्च
(C) 29 मई
(D) 10 अप्रैल

Correct Answer : C
www.spsharmag.com
Q :  केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन उत्पादन में दुनिया का शीर्ष देश बनाने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों एवं उसके कलपुर्जों के उत्पादन को गति देने के उद्देश्य से करीब 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से कितने नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Correct Answer : A

Q :  केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हाल ही में किस राज्य को 1,407 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं?
(A) झारखंड
(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) असम

Correct Answer : D

Q :  टीजीटी पीजीटी computer science के  लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म कौन सा है 

(A). S P SHARMA CLASSES YouTube  Channel
(B). S P  SHARMA CLASSES Website
(C). S P  SHARMA  CLASSES  Android App 
(D). All of These

Correct Answer : D

Q :  हाल ही में आयकर रिटर्न (आईटीआर) फॉर्म आकलन वर्ष 2020-21 के लिए अधिसूचित किया गया है, इसमें किस सीमा से अधिक नकद जमा पर जानकारी प्राप्त की जायेगी?
(A) 10 करोड़ रुपये
(B) 1 करोड़ रुपये
(C) 15 करोड़ रुपये
(D) 2 करोड़ रुपये

Correct Answer : B

Q :  भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा MSMEs के लिए शुरू किए गए प्रौद्योगिकी-आधारित मंच का नाम क्या है?
(A) स्ट्रीट वेंडर
(B) निमंत्रण
(C) समाधान
(D) चैंपियन
www.spsharmag.com
Correct Answer : D

Q :  केंद्र सरकार ने हाल ही में ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों’ की समस्याओं के समाधान में सहायता करने हेतु किस नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है ?
(A) चैंपियंस
(B) ताकत
(C) समाधान
(D) निमंत्रण

Correct Answer : A

Q :  हाल ही में किस युवा महिला क्रिकेट खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड हेतु नामित किया गया है?
(A) पूनम यादव
(B) स्मृति मंधाना
(C) राधा यादव
(D) दीप्ति शर्मा

Correct Answer : D

Q :  भारतीय जीवन बीमा निगम ने 60 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए PMVVY योजना शुरू करने की घोषणा की। PMVVY खाते में ब्याज दर क्या होगी?
(A) 7.40% प्रति वर्ष
(B) 9.40% per annum
(C) 8.40% per annum
(D) 6.40% per annum

Correct Answer : B

Q :  शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में सौरा में यह किस तरह का पहला संक्रामक रोग ब्लॉक सुविधा का उद्घाटन किया गया था?
(A) आधार अहमद खान
(B) गिरीश चंद्र मुर्मू
(C) फारूक अब्दुल्ला
(D) गुलाम अहमद मीर

Correct Answer : A

Q :  ICMR ने COVID-19 के परीक्षण के लिए भारत भर में कुल कितनी प्रयोगशालाओं को मंजूरी दी है?
(A) 624 प्रयोगशालाएं
(B) 324 प्रयोगशालाएं
(C) 424 प्रयोगशालाएं
(D) 224 प्रयोगशालाएं
Answer : A

Q :  किस संस्थान ने एक कदम कम पावर लेजर लेखन प्रक्रिया का उपयोग करके दो आयामी सामग्रियों पर आवश्यक ज्यामिति और स्थान के ठीक नियंत्रित नैनोस्ट्रक्चर को बनाने के लिए एक अभिनव मार्ग पाया है?
(A) इंस्टिट्यूट ऑफ़ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मोहाली
(B) अंतर्राष्ट्रीय उन्नत अनुसंधान केंद्र पाउडर धातुकर्म और नई सामग्री के लिए
(C) राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
(D) अग्रहार रिसर्च इंस्टीट्यूट, पुणे

Correct Answer : A 




No comments:

Post a Comment